From Confusion to Clarity: Navigating Profit and Loss Statements

How To Read a Profit and Loss (P&L) Report: With Examples

Financial Literacy 101: How to Decode Your Profit and Loss Report

 

  • किसी भी कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ को एनालाइज करने के लिए हम सभी इन्वेस्टर को कंपनी के Profit And Loss Statement को सही तरीके से पढ़ना आना चाहिए क्योंकि हर कंपनी अपने परफॉर्मेंस को बताने के लिए 3 तरह के Financial Statement बनती है Balance Sheet Profit And Loss Statement Cash Flow Statement
  • तो दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि Profit And Loss Statement क्या होता है

Profit And Loss Statement क्या है?

प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट एक फाइनेंशियल स्टेटमेंट है
जिसे देखकर कोई भी निवेशक यह पता कर सकता है कि कंपनी की Profitability कैसी है हर एक कंपनी अपने Profit And Loss Statement मे अपने
रिवेन्यू, एक्सपेंसेज, अदर इनकम, लोन्स इंटरेस्ट, टैक्स, और नेट प्रॉफिट/नेट लॉस को बताती हैं

  • और कंपनी अपने इनकम स्टेटमेंट को 3 महीने पर भी बनती है जिसे हम Quarterly Results कहते हैं
    और इसके अलावा Profit And Loss Statement 1 साल के समय के लिए भी बनाया जाता है और हम सभी निवेशक Profit And Loss Statement को कंपनी के एनुअल रिपोर्ट में देखते हैं जहां पर समय अवधि 1 साल का होता है

 

Profit And Loss Statement मे कंपनियां क्या बताती है?

  • Profit And Loss Statement मे कंपनी काफी कुछ बताती है जिसमें से दो सबसे मुख्य चीज़ है पहला है Revenue जो हमें यह बताता है कि कंपनी ने पूरे 1 साल में कुल कितने रुपए के समान या सर्विसेज बेचा है
    दूसरा है Expenses जो हमें यह बताता है कि कंपनी के समान या सर्विसेज को बेचने मे उसे कितना पैसा खर्च करना पड़ा और जब हम सभी निवेशक Total Sales मे से Total Expenses को माइंस करते हैं तो हमें कंपनी के Operating Profit मालूम चलता है
    जिसे देखकर हम यह पता कर सकते हैं कि कंपनी की Performance कैसी है

Profit And Loss Statement में Other Income क्या है?

Other Income क्या है और क्यों इंपॉर्टेंट है आपको आदर इनकम के बारे में जानना क्योंकि किसी भी कंपनी के Profit And Loss Statement को एनालाइज करते समय आप से बहुत मामूली सी गलती हो जाएगी अगर आप Other Income के बारे में नहीं जानेंगे तो आप किसी कमजोर Profit And Loss Statement को मजबूत समझ लेंगे और इस गलती से बचने के लिए हमें यह जानकारी होनी चाहिए की Other Income क्या है ?

  • Other Income कंपनी के वो कमाई होती है जो उसके मेन बिजनेस से नहीं होती है बल्कि अन्य स्रोतों से होती है जैसे कि मान लीजिए कि एक कंपनी है जो बल्ब बनती है अब बल्ब बनाने वाली आपकी कंपनी बल्ब को बेचकर प्रॉफिट तो कमाती ही है जितना वो कंपनी अपना प्रोडक्ट्स हर साल बचेगी उतना ही उसे प्रॉफिट होगा और यह प्रॉफिट कंपनी के नेट प्रॉफिट है यानी की मुख्य प्रॉफिट है जो कंपनी के मेन बिजनेस से हो रहा है इसके अलावा भी आपकी कंपनी और बहुत सारी काम करती है जैसे कंपनी के पास बहुत सारी जमीन होती है बिल्डिंग होता है कंपनी के पास कुछ कैश पड़े हुए होते हैं और कंपनी अपने पैसे को दूसरे कंपनी में इन्वेस्ट भी करती है और आपकी कंपनी
    अन्य कंपनी लोन भी दे देती है तो इन सभी स्रोतों से अगर आपकी कंपनी प्रॉफिट कम रही है तो उस प्रॉफिट को हम Other Income कहते हैं

अगर किसी कंपनी के Other Income अचानक ही वर्तमान समय में काफी ज्यादा बढ़ जाता है तो उस कंपनी के Net Profits बहुत ही ज्यादा मालूम पड़ता है जिस वजह से बहुत सारे नये इन्वेस्टर को यह भ्रम हो जाता है की कंपनी अपने मेन बिजनेस से बहुत ही ज्यादा पैसा कमा रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है वो कंपनी उतने ही पैसे कमा रहे होती है जैसे कि पहले काम रही होती है तो अगर आपको किसी भी कंपनी के Income Statement मे Other Income अचानक ही बहुत ही ज्यादा दिखाई दे तो आप उसे Net Profits से माइनस करके देखिएगा तभी आपको कंपनी के मेन बिजनेस से होने वाली Net Profits के बारे में मालूम चलेगा क्योंकि कोई भी इन्वेस्टर अपना पैसा कंपनी के बिजनेस में ही इनवेस्ट करता है
और अगर कंपनी के मेन बिजनेस से कंपनी को प्रॉफिट नहीं हो पा रहा है तो इसका मतलब यह है कि वो कंपनी खराब होगी और आपका पैसा उस कंपनी में लॉस वाला है

Profit And Loss Statement मे Interest क्या है?

जब कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए किसी Bank से लोन्स लेती है तो कंपनी को सालाना 10%
या इसके नीचे के हिसाब से उस Bank को Interest देना होता है तो आपको कंपनी के Profit And Loss Statement मे यह देखना होता है कि Interest लगातार काम हो रहा है या नहीं अगर कंपनी के Profit And Loss Statement मे Interest लगातार काम हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि वो कंपनी अपने लोन्स को चुकाने की ताकत रखती है लेकिन जब कंपनी के Profit And Loss Statement मे लगातार Interest Amount काफी ज्यादा हर साल बढ़ने लगे
तो इसका मतलब यह है कि उस कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ बहुत ही खराब हो रहा है।

  • Profit And Loss Statement में Net Profits क्या है?

किसी भी कंपनी के इनकम स्टेटमेंट के अंदर Net Profits को काफी महत्वपूर्ण नंबर माना जाता है अगर इनकम स्टेटमेंट के अंदर पिछले 5 सालों के नेट प्रोफिट्स से अधिक वर्तमान साल के Net Profits हो तो इसका मतलब यह है कि वो कंपनी पिछले 5 सालों से काफी अच्छी अर्निंग कर पा रही है और Fundamentally भी काफी Strong है। Net Profits को अक्सर हम सभी इन्वेस्टर बॉटम लाइन भी कहते हैं क्योंकि किसी भी कंपनी के इनकम स्टेटमेंट में सबसे नीचे यानी की बॉटम में Net Profits आता है इसीलिए हम सभी इन्वेस्टर इसे बॉटम लाइन भी कहते हैं

Profit And Loss Statement में Net Loss क्या है?

जब किसी भी कंपनी के इनकम स्टेटमेंट के अंदर Net Loss पिछले 5 सालों से अधिक वर्तमान साल के Net Loss हो तो इसका मतलब यह है कि वो कंपनी पिछले 5 सालों से घाटे में चल रही है और Fundamentally भी काफी कमजोर है। Net Loss की वजह से कंपनी के शेयर प्राइस में काफी गिरावट देखने को मिलती है जिस वजह से हम सभी इन्वेस्टर को काफी ज्यादा लॉस होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*